लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रो में इतने मई को क्रीमी मुक्त दिवस का होगा आयोजन….

Ankita | 29 अप्रैल 2023 at 3:15 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

जिला मंडी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टीकाकरण टास्क फोरस की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में क्रीमी मुक्त दिवस, जिला में नित्य टीकाकरण अभियान तथा शिशु मृत्यु अवलोकन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया कि 25 मई को जिला के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रो में क्रीमी मुक्त दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी स्कूलों में क्रीमी मुक्त दिवस से संबंधित जानकारी हिन्दी में प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को इसकी सही जानकारी प्राप्त हो सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो बच्चे पूर्ण टीकाकरण से छुट जाते हैं, उन्हें ट्रैक करके उनका टीकाकरण करें। उन्होंने बताया कि जो प्रसव मंडी जिला के बाहर के संस्थानों में होते हैं उनकी सूची सभी संबंधित चिकित्सा खंडों में मौजूद होनी चाहिए ताकि सभी गर्भवती महिलाओं को पूर्ण प्रसव तथा प्रसव उपरांत सेवाएं प्राप्त हो सकें।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र भारद्वाज ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे टीकाकरण तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में सभी डाक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा आशा कार्यकर्ताओं को पूर्ण प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करें ताकि आम जनता तक इनकी सही जानकारी पहुंच सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]