HNN/ कुल्लू
हिमाचल का लाल सोना यानी टमाटर इस बार मंडियों में कौड़ी के भाव बिक रहा है। आलम यह है कि मंडियों में टमाटर 4 से 10 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है जिससे किसान बेहद चिंतित है। किसानों की माने तो दामों में इस हद तक गिरावट आई है कि उनकी लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है। बता दें कि जिले में 1,500 हेक्टेयर भूमि पर टमाटर का उत्पादन हो रहा है।
जिले के कई किसान ऐसे हैं जो मात्र कृषि पर ही निर्भर करते हैं परंतु कभी मौसम की बेरुखी के कारण फसलें खराब हो जाती है तो कभी दाम न मिलने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है। इस साल भी जिला के किसानों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। पहले बारिश ना होने से टमाटर की फसल खराब हुई तो अब दाम न मिलने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। आलम यह है कि सब्जी मंडियों में टमाटर कौडियों के भाव बिक रहा है।
बताया जा रहा है कि बंगलूरू और महाराष्ट्र का टमाटर भी देश की मंडियों में पहुंच रहा है। इस कारण यहां टमाटर के दाम धड़ाम हो गए हैं। एक सप्ताह पहले जिले की मंडियों में 15 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब चार से दस रुपये किलो बिक रहा है।