HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विश्राम गृह रक्कड़ में पात्र 30 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से लगभग 7 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चैक वितरित किए। इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता रही है।
उन्होंने बताया कि लोगों को चिकित्सीय इलाज़ व अन्य कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। सत्ती ने कहा कि पिछले साढे़ चार वर्षों में ऊना विधानसभा क्षेत्र के पात्र 400 लोगों को लगभग 2 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। सत्ती ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना और प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना क्रियान्वित की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के तहत प्रति व्यक्ति 5 लाख रूपये के निःशुल्क चिकित्सीय इलाज की सुविधा का प्रावधान हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने वृद्धजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि के साथ-साथ पात्रता के लिए आयुसीमा को भी कम किया है ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





