परौर पुल के पास देर रात एक दर्दनाक हादसे में धरोट निवासी स्कूटी चालक अनुराग की मौत हो गई। स्कूटी पर घर लौटते समय बेसहारा बैल से टक्कर होने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
कांगड़ा
बैल के सिंग से जख्मी हुआ था युवक
जानकारी के अनुसार हादसा 22 अक्तूबर की रात परौर पुल के पास हुआ, जब अनुराग अपनी स्कूटी पर घर की ओर जा रहा था। अचानक सामने आए बेसहारा बैल से टकराने के बाद बैल के सिंग से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने प्रशासन से बेसहारा पशुओं के प्रबंधन को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





