सड़क सुरक्षा क्लब काला अंब ने दर्जनों हेलमेट बांटकर दिया सड़क सुरक्षा का बड़ा संदेश
HNN/ काला अंब
औद्योगिक क्षेत्र काला अंब सड़क सुरक्षा क्लब के द्वारा आज हेलमेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने शिरकत करी तो वहीं विशेष अतिथि के तौर पर जिला सिरमौर पुलिस कप्तान रमन कुमार मीणा उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रोड सेफ्टी क्लब काला अंब के अध्यक्ष सोमनाथ के द्वारा मुख्य अतिथि विधायक अजय सोलंकी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जबकि क्लब के सक्रिय सदस्य सुभाष चौधरी के द्वारा एसपी रमण कुमार मीणा को क्लब के उपाध्यक्ष जगमाल के द्वारा कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व सचिव रूपेंद्र ठाकुर को सम्मानित किया गया।

हेलमेट वितरण व सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर में दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटनाओं को न्योता देना होता ह।

उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी हैं जो रात दिन भागदौड़ कर ट्रैफिक व्यवस्था को बनाने में अपना खून पसीना बहाते हैं वहीं कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो युवाओं को नशे की गर्त में जाने से बचाने को लेकर नशे के खिलाफ मुहिम चला कर रखते हैं।

विधायक ने पुलिस प्रशासन से और रोड सेफ्टी क्लब से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों को चिन्हित करें ताकि उनको सम्मानित किया जा सके। वहीं जिला सिरमौर पुलिस कप्तान रमन कुमार मीणा ने नवगठित रोड सेफ्टी क्लब के प्रथम किए गए प्रयास को उत्कृष्ट बताते हुए उनकी जमकर प्रशंसा भी करी।
उन्होंने कहा असुरक्षित रूप से चाहे दो पहिया वाहन हो या फोर व्हीलर अगर चलाया जाता है तो उसका सबसे ज्यादा नुक्सान उस युवा के साथ-साथ उसके परिजनों को भी भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह भी समझना जरूरी है कि यदि सड़क पर असुरक्षित रूप से वाहन चलाएंगे तो सबसे ज्यादा तकलीफ नुक्सान के बाद परिवार वालों को उठानी पड़ती है।
उन्होंने कहा लिहाजा ऐसी परिस्थिति ही ना आने दे कि ना तो आपके परिजनों को और ना आपके शुभचिंतकों को रोना पड़े। वही प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा में ना केवल हेलमेट पहनना जरूरी है बल्कि नशे की हालत में गाड़ी चलाना और भी ज्यादा खतरनाक होता है।
उन्होंने कहा एक सामाजिक प्राणी होने के नाते समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि पुलिस और रोड सेफ्टी क्लब के साथ-साथ खुद भी नैतिक दायित्व को निभाते हुए लोगों को हेलमेट पहनने और बिना नशे के गाड़ी चलाने के लिए प्रोत्साहित करें। रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष सोमदत्त ने कहा कि क्लब के द्वारा संयुक्त रूप से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए 4 दर्जन से भी अधिक हेलमेट वितरण किए गए।
उन्होंने कहा कि काला अंब औद्योगिक क्षेत्र की हरियाणा के साथ सीमा लगती है और यहां फैक्ट्रियों में काम करने वाले अधिकतर लोग बिना हेलमेट के आते हैं। सोमदत्त ने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाओं का शिकार युवा वर्ग को उठाना पड़ा है जिसमें सबसे बड़ी वजह हेलमेट ना लगाने की रही है।
उन्होंने कहा क्लब के तमाम पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया था कि अब इस औद्योगिक क्षेत्र में आने वाला हर दो पहिया वाहन चालक हेलमेट के साथ सुरक्षित होना चाहिए। इस दौरान क्लब के द्वारा तैयार किए गए स्लोगन ‘बगैर हेलमेट सवारी नहीं और नशे की हालत में वाहन चलाना कतई नहीं ” संदेश पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि काला अंब रोड सेफ्टी क्लब ना केवल हेलमेट और सीट बेल्ट बल्कि उन ट्रैक्टर चालकों को भी चेतावनी जारी करता है कि यदि उन्होंने प्रेशर होरन और ट्रेक्टर पर लगाए गए बड़े-बड़े डीजे नहीं हटाए तो इसकी शिकायत पोलूशन विभाग के साथ साझा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रथम बार सिर्फ चेतावनी दी जाएगी और उसके बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने क्लब के सदस्यों की ओर से लिए गए प्रण को दोहराते हुए कहा कि हमारा अब यह दायित्व रहेगा कि काला अंब थाना पुलिस के सहयोग के साथ सड़क सुरक्षा में कंधे से कंधा मिलाकर कम से कम सड़क पर लोगों को सुरक्षित किया जाएगा।
इस मौके पर एडिशनल एसपी सोमदत्त, क्लब के चीफ एडवाइजर वीरेंद्र परमार, एसएचओ मोहर सिंह, हैंड कांस्टेबल जसवीर, कॉन्स्टेबल जगमोहन सिंह, क्लब के सदस्य नवीन कुमार, जगदीश चंद्र, अमरनाथ, मनदीप, राजेश, मजीद अली, ऋषि पाल, सुखबीर, सुभाष चौधरी, अंशुल, राजेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





