HNN/ सोलन
जिला में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी की पुलिस ने जब जांच की तो उसमें दो युवक सवार थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब गाड़ी की गहनता से जांच की तो मौके से नशे की खेप बरामद हुई। लिहाजा पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों ही युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है और जगह-जगह नाकेबंदी तथा गश्त की जा रही है। इसी कड़ी में सोलन पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट बसाल के पास कठार गांव में पहुँची। यहाँ पुलिस की नजर सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी पर पड़ी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने जब पास जाकर देखा तो उसमें दो युवक बैठे हुए थे जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो मौके से 18.35 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। लिहाज़ा राजेश कुमार उर्फ बातू और कुनाल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया। खबर की पुष्टि जिला के एसपी वीरेंद्र शर्मा ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





