लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 14 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने यूपी से किया बरामद

PRIYANKA THAKUR | 1 जनवरी 2023 at 6:29 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 14 साल की किशोरी को पुलिस ने ढूढ़ निकाला है। पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर तकनीकी इनपुट व सूचनाओं के आधार पर किशोरी को ढूंढ निकाला। किशोरी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से बरामद की गई हैै।

दरअसल, 35 वर्षीय महिला आरती पत्नी रामचंद्र, उत्तर प्रदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पांवटा साहिब में अपने परिवार के साथ रहती है। उनकी एक 14 साल की बेटी भी है। उसने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर को उसकी बेटी घर से दोपहर के समय खेलने के लिए बाहर निकली थी। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो उन्होंने अपने स्तर पर बेटी को सारी जगह ढूंढने का प्रयास किया लेकिन किशोरी का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने आसपास के क्षेत्रो में भी बेटी की काफी तलाश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। थक हारकर परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी और बेटी को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर धारा 363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। पुलिस ने किशोरी की हर जगह तलाश की, लेकिन कही कुछ पता नही चल पाया।

आख़िरकार पुलिस ने तकनीकी इनपुट और सूचनाओं के आधार पर किशोरी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से ढूंढ निकाला और परिजनों के हवाले कर दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]