HNN / संगड़ाह
सेवा और समर्पण सप्ताह के तहत भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 लोंगो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक केडी शर्मा व विजेंद्र शर्मा ने बताया कि सेवा ही समर्पण सप्ताह के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।
इस दौरान देश की सरहदों की रक्षा करने वाले क्षेत्र के पूर्व सैनिकों, सैनिकों के परिजनों, विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थानीय म्यूजिक स्टूडेंट्स राहुल व अजय द्वारा देश भक्ति गीत व लोक गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकाें की तालियां बटोरी गई।
कार्यक्रम मे पूर्व विधायक रुप सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, भाजयुमो जिला प्रवक्ता कपिल भारद्वाज व अजा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।