HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल के पंचायत शिवपुर में एक टियागो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की जान चली गई है। जबकि दो युवकों को हल्की चोटें आई हैं। मृतक की पहचान 19 वर्षीय विशाल पुत्र जोगिन्दर निवासी शिवपुर के रूप में हुई है। वहीं चालक अंकित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम पंचायत लाना पालर और रोहित पुत्र भूपाल घायल हुए है।
जानकारी के मुताबिक, 3 युवक टियागो कार (HP-79-3011) में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान शिवपुर के समीप कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवकों को हल्की चोटें आई, जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से विशाल को ददाहू अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाहन रैफर कर दिया। यहां भी हालत में कोई सुधार नहीं होते हुए उसे चंडीगढ़ रैफर किया गया, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी बृज लाल मेहता ने मामले की पुष्टि की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group