ऊना/वीरेंद्र बन्याल
एसआईटी ने नशा रोधी अभियान के दौरान कुरियाला मोड़ पर एक प्राइवेट बस की तलाशी में 1.174 किलो चरस बरामद की। दो यात्रियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसआईटी की कार्रवाई में बड़ी चरस खेप बरामद
जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने नशा तस्करी पर नकेल कसते हुए कुरियाला मोड़ पर भोटा से ऊना की ओर आ रही एक प्राइवेट बस को जांच के लिए रोका। निरीक्षक सुनील कुमार संख्यान के नेतृत्व में की गई तलाशी के दौरान पुलिस को दो यात्रियों के बैग से 1 किलो 174 ग्राम चरस मिली, जिसे इस वर्ष की सबसे बड़ी बरामदगी माना जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दोनों आरोपी मौके पर ही गिरफ्तार
पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गए यात्रियों की पहचान चेतराम निवासी तथा तारा देवी निवासी वालीचौकी के रूप में की है। टीम ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सप्लाई चेन का पता लगाने को पूछताछ जारी
प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग हाथ लगने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस तस्करी नेटवर्क, स्रोत और सप्लाई चैन की विस्तृत जांच कर रही है ताकि नशे के इस पूरे रैकेट पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके। यह ऑपरेशन एसपी अमित यादव के विशेष निर्देशों पर चलाया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





