संगड़ाह।
ज़िला सिरमौर पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत संगड़ाह क्षेत्र में जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 02-12-2025 मंगलवार को पुलिस थाना संगड़ाह की टीम रूटीन गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम सुन्दर-घाट स्थित एक चाय की दुकान के बाहर दबिश दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने मौके से सैन्ज निवासी रघुवीर, विक्रम, प्रदीप और संजय को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए पकड़ा। पुलिस ने इन चारों आरोपियों के कब्जे से जुआ में इस्तेमाल की जा रही कुल ₹1,580/- की नकदी और ताश की एक डिब्बी बरामद की है।
इस संदर्भ में, पुलिस थाना संगड़ाह में जुआ अधिनियम के तहत चारों आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





