सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने सशस्त्र कल्याण कोष में अपना अंशदान दिया और लोगों से भी इस कोष के समर्थन के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों का बलिदान देश के लिए प्रेरणा है और उनके कल्याण में योगदान सभी का दायित्व है।
शिमला
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री ने दिया संदेश
सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को झंडा लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सशस्त्र कल्याण कोष में अंशदान किया और प्रदेशवासियों से भी इस कोष में उदारतापूर्वक सहयोग करने का आग्रह किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सैनिकों के योगदान को बताया प्रेरणा स्रोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के जवान देश की रक्षा में असाधारण साहस और समर्पण का परिचय देते हैं। ड्यूटी के दौरान दिया गया उनका बलिदान हर नागरिक के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए इस कोष में सहयोग देना समाज का नैतिक दायित्व है।
अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपनिदेशक शिमला व किन्नौर सैनिक कल्याण लेफ्टिनेंट कमांडर अतुल चंबियाल भी उपस्थित थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





