नाहन
नाहन के ऐतिहासिक चौहान मैदान में चल रही है 46 वीं हिमाचल प्रदेश सीनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिपनाहन : जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौहान मैदान में चल रही 46 वीं हिमाचल प्रदेश सीनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग) के दूसरे दिन चौगान मैदान में रोमांचक मुकाबले खेले गए।
रविवार को कार्यक्रम में पार्षद योगेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि कर्नल मंजीत कटोच, रीजनल डायरेक्टर ईएसआईसी बद्दी जिला सोलन विशेष अतिथि के रूप में पधारे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा और सीईओ अजय सूद भी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि कर्नल मंजीत कटोच ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक शब्दों से प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रविवार को हुए महिला वर्ग के मुकाबले में सरकाघाट हॉस्टल टीम ने सोलन को 35–07 से हराया।
सिरमौर की टीम ने हमीरपुर को 41–15 से हराया। कांगड़ा ने सोलन को 32–13 से मात दी। वही डीएवी कांगड़ा की टीम ने बिलासपुर को 48–16 से हराया।
बिलासपुर की टीम ने 20- 06 के स्कोर में कुल्लू को हराया। वही पुरुष वर्ग के मुकाबले में कांगड़ा पुरुष टीम ने शिमला को 70–48 से हराया। डीएवी कांगड़ा ने चंबा पुरुष टीम को 44–26 से हराया। सोमवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





