लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजस्व मंत्री नेगी उद्दंड और बेलगाम: मेलाराम शर्मा ​

Shailesh Saini | 29 नवंबर 2025 at 2:35 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

RSS पर टिप्पणी को लेकर बर्खास्त करने की मांग

संगडाह।

सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा, प्रताप सिंह रावत और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलबीर ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने संयुक्त बयान जारी करते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की RSS पर की गई टिप्पणी को राष्ट्र विरोधी बताया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष से अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है।​भाजपा नेता मेला राम शर्मा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधानसभा के भीतर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बारे में जो अनाप-शनाप बयानबाजी की है, वह अत्यंत आपत्तिजनक है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि RSS राष्ट्र निर्माण और व्यक्ति निर्माण के कार्यों में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है और यह राष्ट्र एवं सनातन के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित संगठन है।

​किन्नौर संस्कृति को तार-तार किया’​

शर्मा ने मंत्री पर किन्नौर संस्कृति की मान-मर्यादाओं को लांघने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्व मंत्री को विधानसभा की संवैधानिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए।

उन्होंने नेगी को उद्दंड और बेलगाम मंत्री करार देते हुए कहा कि ऐसे मंत्री को विधानसभा से बर्खास्त किया जाना चाहिए।​

भाजपा नेताओं ने जगत सिंह नेगी को मंडी जिले के सराज क्षेत्र में हुई ‘जूता फेंकने’ की घटना की याद दिलाई और चेतावनी दी कि यदि वह इसी तरह की बयानबाजी जारी रखेंगे तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी उनके साथ ‘जूत पुलाव’ होते देर नहीं लगेगी।

​नेताओं ने अंत में कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और देश को बांटने का आरोप लगाया, जबकि RSS और भाजपा को देश में आपसी सद्भाव बनाने के लिए समर्पित बताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]