कोटला पंजोला पंचायत के गढ़ासर बूथ में मंगलवार को ग्रामीणों ने भारी बरसात से हुए नुकसान, बिजली–पानी की दिक्कतों और सड़क व पगडंडी टूटने जैसी प्रमुख समस्याएं विधायक रीना कश्यप के समक्ष रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि फसलें और गौशालाएं भी प्रभावित हुईं, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का मुआवजा नहीं मिला है।
सिरमौर / कोटला पंजोला
विधायक ने पंचायत चुनाव की तैयारी तेज करने के निर्देश दिए
विधायक रीना कश्यप ने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों को सरकार के समक्ष रखकर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से पंचायत चुनावों के लिए पूरी तैयारी करने को कहा। विधायक ने कहा कि पंचायत चुनावों की अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है, ऐसे में कार्यकर्ता अभी से जनसंपर्क अभियान तेज करें ताकि अधिकतर पंचायतों में भाजपा समर्थित प्रतिनिधि चुने जा सकें।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद विधायक रीना कश्यप सोलन के कोटला नाला स्थित सृजन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां उन्होंने हाल ही में पुलिस भर्ती में चयनित हुए युवाओं को सम्मानित किया। बताया गया कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के कुल 7 युवा इस अकादमी से पुलिस में चयनित हुए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






