HNN/ श्री रेणुका जी
हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं इस बारिश और ओलावृष्टि की वजह से जहां फसलों को काफी नुक्सान हुआ है तो वहीं इस बारिश में कई सड़क हादसे भी पेश आ रहे है।
ताजा मामला श्री रेणुका जी-संगड़ाह मार्ग पर पेश आया है, यहां भारी बारिश की वजह से एक कार मलबे के नीचे दब गई। हालाँकि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। वहीं कार सवार चार लोगों ने गाड़ी से मौके से उतरकर अपनी जान बचा ली थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, चार लोग कार (DL12CH-1719) में सवार होकर नाहन से बोगधार आ रहे थे। इसमें एक ही परिवार के सदस्यों में 2 बच्चे भी शामिल है। इस दौरान जैसे ही वह रास्ते में पहुंचे तो सुबह करीब 9:30 बजे “वालिया माईन” से भारी भरकम मलबा रोड पर आ गया। कार में सवार लोगों ने चंद सेकेंड पहले ही उतर कर अपनी जान बचा ली।
कुछ ही मिनटों में कार मलबे की चपेट में आ गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं मलबा गिरने से रोड भी बंद हो गया है। मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। चार बसें व अन्य गाड़ियां के फंसे होने की सूचना है। वहीं प्रशासन द्वारा मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनें लगा दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





