बोले- तबादलों पर लगे प्रतिबंध होने के बावजूद भी रेणुका विस में धड़ाधड़ हो रहे शिक्षकों के तबादले
HNN/ संगड़ाह
सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के उस बयान को हास्यास्पद और कागजी बताया है, जिसमें उन्होंने शिक्षकों के तबादले विभागीय रिकमेंडेशन पर बिना राजनीतिक हस्तक्षेप के शैक्षणिक सत्र के पश्चात ही करने के बात कही है।
उन्होंने बताया कि एक तरफ तो शिक्षा मंत्री राज्य सरकार के इस कागजी निर्णय की डींगें हांक रहे हैं और दूसरी तरफ रेणुका के विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार शिक्षा मंत्री के बयान को ठेंगा दिखा कर अपने चुनाव क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों से अध्यापकों के तबादले राजनीतिक द्वेष के कारण सत्र के बीच में ही धड़ाधड़ करवा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के इस खोखले बयान की विधानसभा उपाध्यक्ष सुक्खू से मिलकर धज़्जीया उड़ा रहे हैं और रेणुका के अधिकतर स्कूल अध्यापकों के लगातार तबादलों के कारण खाली हो गए हैं। जिला प्रवक्ता ने रेणुका के विधायक विनय कुमार के अपने ही वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजाना का हवाला देते हुए बताया कि वहां 30 में से पहले ही शिक्षकों के 18 पद खाली है।
उन्होंने इसी साल रजाना से पांच अध्यापकों और एक क्लर्क का तबादला करके अपने ही बच्चों के साथ घिनौना खिलवाड़ किया है। रजाना के डीपी कपिल मोहन का तबादला खाली पद के तहत कांगड़ा कर दिया है जबकि लुधियाना के डीपी देवपाल का तबादला भी खाली पद के अंतर्गत ऊना कर दिया गया है, जिससे वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुधियाना में अब शिक्षकों के 17 पद खाली हो गए है।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य इस बात का है कि यहां से अध्यापक दूसरे जिलों में तो भेजे जा रहे हैं परंतु बदले में यहां के लिए कोई अध्यापक नहीं लाया जा रहा है। रेणुका चुनाव क्षेत्र के स्कूलों में भारी संख्या में खालीह हो रहे शिक्षकों के पदों के कारण अभिभावकों को उनके नौनिहालों की पढ़ाई की चिंता दिन-रात सता रही है।