राजगढ़शिव मंदिर के पास खड़ी खटारा एंबुलेंस बनी नशेड़ियों का अड्डा, लोगों ने हटाने की उठाई मांग
राजगढ़
वार्ड नंबर 5 में लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, महिला और बच्चों की सुरक्षा पर जताई चिंता
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैठक में उठी एंबुलेंस हटाने की मांग
नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर 5 स्थित शिव मंदिर के पास वर्षों से खड़ी एक जर्जर एंबुलेंस स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। रविवार को इस मुद्दे को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर ने की। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करते हुए एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर को ज्ञापन सौंपा।
शाम होते ही एंबुलेंस बन जाती है नशेड़ियों का अड्डा
कपिल ठाकुर ने अधिकारियों को बताया कि यह एंबुलेंस अब नशेड़ियों और शराबियों का ठिकाना बन चुकी है। हर शाम वहां नशे में धुत लोग बैठ जाते हैं जिससे रात्रि के समय आने-जाने वाले राहगीरों, खासकर महिलाओं और बच्चों को असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यह स्थिति असहनीय हो चुकी है।
एसडीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group