प्राचार्या ने दिखाई हरी झंडी; छात्रा गुंजन शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों पर किया संबोधित
राजगढ़
राजकीय महाविद्यालय पझौता में वीरवार को सड़क सुरक्षा क्लब के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर श्लेच कैंची तक निकाली गई।रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शिवानी शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर प्राचार्या ने विद्यार्थियों से यातायात नियमों का हृदय पूर्वक पालन करने की अपील की।
दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों से कराया अवगत:
रैली सड़क सुरक्षा जागरूकता नारों से पूरे क्षेत्र को उद्घोषित करती हुई श्लेच कैंची में एकत्र हुई। वहाँ रैली को बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गुंजन शर्मा ने संबोधित किया। अपने संबोधन में गुंजन ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों, पास से गुजरते वाहन चालकों और अन्य उपस्थित सामान्य जनों को सड़क दुर्घटनाओं की भयानक वस्तु स्थिति से अवगत करवाया।
गुंजन शर्मा ने यातायात नियमों के उल्लंघन और दुर्घटनाओं की आवृत्ति के अंतर संबंध को उल्लेखित करते हुए समाज पर दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों और नुकसानों से सभी को अवगत कराया।उद्बोधन के उपरांत, विद्यार्थियों ने गुजर रहे वाहन चालकों को पत्रक वितरित करके यातायात नियमों की अनुपालना हेतु जागरूक किया।
रैली वापस महाविद्यालय परिसर पहुंचकर एकत्र हुई।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर शिवानी शर्मा ने सड़क सुरक्षा क्लब को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। इस दौरान समस्त शैक्षिक और गैर शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहा और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





