राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में शौर्य पंवार ने हिमाचल के लिए पहला कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। विद्यालय और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
राजगढ़
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पबियाना के शौर्य पंवार का ऐतिहासिक प्रदर्शन
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर 26 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 में आयोजित किये गए राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता की U-17 ताईक्वांडो प्रतिस्पर्धा में रा व मा पा पबियाना के छात्र शौर्य पंवार ने इतिहास रचते हुए इस प्रतियोगिता में काँस्य पदक अपने नाम किया है। ताईक्वांडो प्रतियोगिता में काँस्य जीतने वाला पबियाना का छात्र शौर्य पंवार हिमाचल का “शौर्य” बनकर उभरा है। आपको बता दें इस प्रतियोगिता में काँस्य पदक जीतने वाले व्यक्ति के रूप में पबियाना का यह छात्र हिमाचल का पहला छात्र बन गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कमलेश ठाकुर ने साझा की पूरी जानकारी
इस टीम को तैयार करने वाले विद्यालय के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक श्री कमलेश ठाकुर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल की पूरी टीम में कुल 26 बच्चे गए थे, जिनमें हमारे एक ही विद्यालय के 5 बच्चों ने भाग लिया था, जो किसी भी विद्यालय के लिये गौरव की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के सभी बच्चों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें शौर्य पंवार ने 73 किलो वर्ग में हिमाचल के लिए पहला काँस्य पदक जीत कर हम सब को गौरवान्वित किया है।
लगातार जीतकर पहुंचे सेमीफाइनल तक
शौर्य ने अपने पहले मुकाबले में नवोदय विद्यालय संगठन के, दूसरे मुकाबले में उड़ीसा तथा तीसरे लगातार मुकाबले में महाराष्ट्र के छात्र को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल के इस मुकाबले में हरियाणा के छात्र ने यदि शौर्य को न रोका होता तो यकीनन नजारा कुछ और होता।
विद्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत, टीम को मिली बधाइयाँ
विद्यालय वापिस पहुंचने पर समस्त विद्यालय परिवार ने कमलेश ठाकुर तथा उनकी पूरी टीम का भव्य स्वागत किया, उन्हें बधाई दी तथा विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करने के लिये धन्यवाद भी किया।
प्रधानाचार्या कांता चौहान का संदेश—यह सफलता वर्षों की मेहनत का परिणाम
स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती कांता चौहान ने इस उपलब्धि पर कमलेश ठाकुर तथा समस्त टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक या दो दिन की मेहनत नहीं है बल्कि लगातार पिछले वर्षों की कठोर मेहनत का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि कमलेश ठाकुर हर बार ताईक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यालय से बच्चों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाते रहे हैं, जो कि हम सभी के लिये गौरव की बात है।
बच्चों को खेलों में आगे आने का आवाहन
प्रधानाचार्या ने विद्यालय के अन्य बच्चों का भी आह्वान किया कि सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए क्योंकि जहाँ खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं दूसरी ओर रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





