लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिवांश बोले- बंकर में गुजारने पड़े छह दिन, हमला होने पर बजने वाले सायरन से…..

SAPNA THAKUR | 7 मार्च 2022 at 12:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

यूक्रेन की खारकी नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कर रहे शिवांश शर्मा की रविवार को घर वापसी हुई। दहशत और मौत के खौफ में 10 दिन बिताने के बाद घर पहुंचे शिवांश ने जैसे ही दहलीज लांघी, उसके आंसू छलक पड़े। माता-पिता ने बेटे को गले से लगाया तो उनकी आंखों से भी आंसू बह निकले। सभी ने प्रदेश और केंद्र सरकार की तारीफ की।

शिवांश शर्मा यूक्रेन की खारकी नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कर रहे है तथा मंडी के चुराग निवासी है। शिवांश शर्मा ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध के कारण हालात बद से बदतर थे। हमारे सामने सबसे बड़ा संकट खाने का था साथ ही सुरक्षित घर लौटने का। उन्होंने कहा कि बंकर में गुजारा करते हुए उन्हें छह दिन हो गए थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दहशत की वजह से वे सो नहीं सके। हमला होने पर बजने वाले सायरन से रूह कांप जाती थी। वहीं रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए उनके ग्रुप को पांच किलोमीटर पैदल पहुंचना पड़ा व रेल में चढ़ने के लिए भी बहुत मशक्‍कत करनी पड़ी। जिसके बाद वह इंडिगो एयरलाइंस से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने पर उन्हें हिमाचल भवन में ठहराया गया व रविवार को घर पहुंचे।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]