लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई में बैलेट पेपर को लेकर बवाल, एसडीएम को दिए जांच के आदेश

SAPNA THAKUR | 28 नवंबर 2022 at 7:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में उस वक्त बवाल मच गया जब 41 बैलेट पेपर गायब हो जाने का मामला उजागर हुआ। ऐसे में बैलेट पेपर के गायब हो जाने के चलते 41 पुलिसकर्मी इस बार बैलेट वोट डालने से वंचित रह गए हैं। हालांकि, मामला उजागर होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और जिला के उपायुक्त ने शिलाई के एसडीएम को जांच के आदेश दिए है।

प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आ रही है कि कर्मचारियों के मत पत्र जारी करने को लेकर आवेदन तो हुआ था, लेकिन कथित लापरवाही के कारण पोस्टल बैलट जारी नहीं हुए है। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 41 पुलिस कर्मियों के वोट शिलाई विधानसभा में दर्ज है। ड्यूटी के चलते पुलिसकर्मी जिला के अलग-अलग जगहों पर ड्यूटी पर तैनात थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लिहाजा वो पोस्टल बैलेट के पात्र थे। परंतु बताया जा रहा है कि चुनाव अधिकारी के दफ्तर से बैलेट पेपर गायब हो गए जिसके चलते पुलिस कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त आरके गौतम ने बताया कि शिलाई के एसडीएम को जांच के आदेश दे दिए गए है। दो दिन के भीतर स्थिति साफ़ हो जाएगी कि असल में बैलेट पेपर गायब हुए थे या नहीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें