शिलाई बाजार में पुलिस की सतर्क कार्रवाई के दौरान 137 ग्राम चरस बरामद की गई। गुप्त सूचना पर की गई तलाशी में आरोपी के बैग से प्रतिबंधित पदार्थ मिलने पर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
शिलाई
गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस थाना शिलाई की टीम 4 दिसंबर को बस स्टैंड क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि भीन्दर सिंह, निवासी पंदोग, अपने बैग में चरस लेकर घूम रहा है और इसे बेचने की फिराक में है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने उसे मौके पर काबू किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी के बैग से 137 ग्राम चरस बरामद
तलाशी के दौरान बैग से 137 ग्राम चरस मिली, जिसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।
रिमांड पर लेकर नेटवर्क की जांच करेगी पुलिस
पुलिस ने आरोपी का रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चरस कहां से लाई गई थी और इस अवैध गतिविधि में अन्य कौन लोग शामिल हैं। जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





