HNN/ शिलाई
शिलाई पुलिस थाना के अंतर्गत देर रात को हुए एक सड़क हादसे में 2 लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात तेज़ रफ्तारी के कारण एक पिकअप नम्बर (HP85-1034) सड़क से तक़रीबन 200 मीटर निचे लुढ़क गई।
स्थानीय लोगों ने जब गाड़ी के गिरने की आवाज सुनी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे तथा खाई में उतर गए। इस दौरान चालक कमलेश पुत्र मदन सिंह निवासी गंगटोली और जगपाल घायल अवस्था में पड़े हुए थे जिन्हें आनन-फानन में तुरंत उपचार के लिए शिलाई अस्पताल लाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जहां दोनों घायलों का उपचार चल रहा है जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group