लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई / एनएच-707 पर ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो की मौत, एक घायल

PRIYANKA THAKUR | 28 मार्च 2022 at 12:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिलाई

जिला सिरमौर के रोनहाट में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर घायल हुआ है। हादसा रविवार देर शाम का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय गौरव और 26 वर्षीय मोनू निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान 30 वर्षीय रमेश निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार देर शाम एक ट्रैक्टर जामली से मीनस की तरफ जा रहा था।

इसी दौरान अचानक जैसे ही ट्रैक्टर जलऊ महाराज मंदिर के समीप पहुंचा अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर के खाई में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसमे सवार युवकों को खाई से बाहर निकलने लगे। इस दौरान एक युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत शिलाई अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया जबकि तीसरे युवक को हायर सेंटर रैफर किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वही , एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 रुपए और घायल को 5000 रूपये की फौरी राहत जारी की जाएगी। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि दोनों मृतक युवको के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों मृतक युवक निजी कंपनी में बतौर इंजीनियर, जबकि घायल युवक बतौर चालक कार्यरत था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें