लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से वेद प्रकाश ठाकुर ने टिकट के लिए आवेदन करके पेश की अपनी मजबूत दावेदारी

PRIYANKA THAKUR | 31 अगस्त 2022 at 11:50 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिमला

आगामी विधानसभा चुनावों में शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में कई उम्मीदवार कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन करके अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस समय शिमला शहरी कांग्रेस की यह सीट “हाॅट सीट”बनकर चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी बीच हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सचिव वेद प्रकाश ठाकुर ने भी शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करके जीत का दावा दिया है।

विधानसभा चुनावों को लेकर जहां सभी राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं, वहीं कांग्रेस ने भी चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की फेयरलिस्ट तैयार करना शुरू कर दी है। आपको बता दें कि अपने 37 वर्ष के राजनीतिक कार्यकाल में वेद प्रकाश ठाकुर ने विभिन्न पदों पर रहकर कांग्रेस विचारधारा को अपनी सेवाएं प्रदान की है जिनका विवरण यहां संक्षिप्त रूप में दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अब तक शहरी विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक इच्छुक उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है, जिसके कारण यह सीट “हाॅट सीट” बनकर चर्चा का विषय बनी हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पिछले 15 वर्षों से यह सीट कांग्रेस काविज़ करने में विफल रही है। नेताओं का मानना है कि जहां कांग्रेस 15 सालों से इस सीट पर विजय प्राप्त नहीं कर रही है तो सभी को एकजुट होकर बल और समर्थन देने की आवश्यकता है। वेद प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श करके ही टिकट का आवंटन करेगी। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जिस किसी भी उम्मीदवार को टिकट का आवंटन होगा तो सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उसे अपना समर्थन व योगदान देकर यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल कर कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान देंगे।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]