लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

शिमला पुलिस ने दबोचा अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर विजय सोनी, 18 मामलों में वांछित था आरोपी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

76 ग्राम चिट्टे से शुरू हुई जांच में हुआ खुलासा, पुलिस ने अब तक 9 गिरफ्तारियां कीं, 200 हिमाचली युवक थे संपर्क में

ठियोग तस्करी केस में सोलन से कस्टडी ट्रांसफर के बाद गिरफ्तारी
शिमला पुलिस ने अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर विजय सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सोलन पुलिस से कस्टडी ट्रांसफर कर शिमला लाया गया। विजय सोनी ठियोग में सामने आए चिट्टा तस्करी के मामले का मुख्य सप्लायर था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हरियाणा, पंजाब और हिमाचल में दर्ज हैं 18 आपराधिक मामले
विजय सोनी हरियाणा के सिरसा जिले के शांतिनगर, सनातन चौक का निवासी है और पंजाब, हरियाणा व हिमाचल में नशा तस्करी से जुड़े 18 मामलों में वांछित था। एसपी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी 9 जनवरी 2025 को दर्ज मामले की जांच के आधार पर की गई है।

रहीघाट में पकड़े गए चिट्टे से खुली पूरी चेन
8 जनवरी को ठियोग बाईपास पर रहीघाट के पास 76 ग्राम चिट्टे के साथ हर्ष सैनी की गिरफ्तारी के बाद जांच शुरू हुई। पुलिस ने एक-एक करके हर्ष वर्मा (सहारनपुर), सन्नी (अबोहर, पंजाब), कार्तिक वर्मा, राहुल शर्मा, संदीप, अंकुश और पपील भूषण को गिरफ्तार किया।

व्हाट्सएप कॉल से चलाता था नेटवर्क, साइबर टीम ने पंजाब में दबोचा
पुलिस जांच में सामने आया कि विजय सोनी पुलिस से बचने के लिए लगातार फोन, सिम और लोकेशन बदल रहा था। वह सिर्फ व्हाट्सएप कॉल के जरिए संपर्क करता था। साइबर सेल सोलन की टीम ने उसे 7 फरवरी को खरड़, पंजाब में ट्रेस किया, जिसके बाद 8 फरवरी को थाना धर्मपुर टीम ने उसे गिरफ्तार किया।

200 से ज्यादा हिमाचली युवक थे नेटवर्क में, करोड़ों की संपत्ति जब्त
वर्ष 2021 से हिमाचल में सक्रिय विजय सोनी के नेटवर्क में अब तक करीब 200 युवक जुड़ चुके थे। ड्रग्स के पैसों से आरोपी ने मर्सिडीज बेंज, फोर्ड इको, फॉरनेक्स टर्बो जैसी लग्जरी गाड़ियां खरीदीं जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ 10 लाख बताई गई है। ये सभी वाहन जब्त कर लिए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]