Himachalnow / कांगड़ा
बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला भी होगा आयोजित
जनजातीय भवन और रविदास भवन के निर्माण पर 1.10 करोड़ होंगे खर्च
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर में जनजातीय भवन-विश्राम गृह तथा रविदास भवन के निर्माण पर 1 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि व्यय की जाएगी। इसमें 70 लाख रुपये की लागत से गद्दी भवन एवं विश्राम गृह तथा 40 लाख रुपये की लागत से रविदास भवन का निर्माण किया जाएगा। इस पहल से जनजातीय क्षेत्र के लोगों और बच्चों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सरकार की प्राथमिकता : हर वर्ग का उत्थान
शनिवार को दुर्गेला में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। हिमाचल प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है और सरकार व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से विकास को गति दे रही है।
शाहपुर में रोजगार मेला जल्द
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर उन्होंने पात्र लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से चेक वितरित किए।
विद्यालयों में शंखध्वनि की परंपरा को मिलेगा बढ़ावा
केवल पठानिया ने कहा कि सामाजिक सरोकार में शंखध्वनि का विशेष महत्व है और इसके अनेक लाभ हैं। उन्होंने घोषणा की कि वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना सभा का आरंभ शंखध्वनि से किया जाएगा। इसके तहत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और गाँवों में शंख भेंट किए जाएँगे। इसी कड़ी में उन्होंने विभिन्न गाँवों के लोगों को शंख वितरित किए।
युवा कांग्रेस पदाधिकारियों का सम्मान
इसके पश्चात केवल पठानिया ने शाहपुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और अन्य पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में भाग लिया। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित कर उनकी जिम्मेदारियों को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य लोग
इस कार्यक्रम में एसडीएम शाहपुर करतार चंद, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, विद्युत अभियंता अमित शर्मा, विद्युत ट्रांसमिशन अभियंता संदीप, गज प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता सुभाष शर्मा, डीडी शर्मा, ओंकार राणा, सुरजीत राणा, एचआरटीसी बीओडी के निदेशक विवेक राणा, नगर परिषद शाहपुर की अध्यक्ष ऊषा शर्मा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, प्रदीप बलौरिया, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, पिंटू परमार, स्थानीय पंचायत प्रधान भारती, जिला परिषद सदस्य रितिका शर्मा, सरिता सैनी, अखिल पठानिया, मुनीष पटियाल, सुशील बलौरिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





