लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शहीद भगत सिंह जयंती पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित

Ankita | Mar 23, 2024 at 8:19 pm

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह की शहीद भगत सिंह एनएसएस इकाई द्वारा महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित शहीद दिवस के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया गया। यह शिविर एनएसएस प्रभारी संदीप कुमार कनिष्क के नेतृत्व में किया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवराज शर्मा थे। इस समारोह में सत्र 2023-24 में आयोजित सात दिवसीय शिविर (15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर, 2024) में भाग लेने वाले 50 स्वयंसेवियों को प्रमाण प्रत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. देवराज द्वारा सभी स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। साथ ही शिविर के सबसे बेहतरीन स्वयंसेवियों दीक्षा ठाकुर और पारुल कुमार को स्मृति चिन्ह और 1100 रुपए के चेक भी प्रदान किए।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवियों को बधाई दी और पूरी एनएसएस इकाई के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर प्राचार्य के अतिरिक्त डॉ. जगदीश चंद, प्रो मनोज, प्रो. ओमप्रकाश, प्रो. पथिक, प्रो. कविता चौहान और प्रो. पूनम व विनोद शर्मा उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841