बेटे के आखिरी दीदार के इंतजार में पथराईं आंखें
HNN/ ऊना
ऊना जिले के शहीद जवान हवलदार अमरीक सिंह की पार्थिव देह कल सोमवार को उनके पैतृक गांव लाई जाएगी। मौसम के अत्यधिक खराब होने की वजह से शव घर लाने में परेशानी हो रही थी। शहीद अमरीक सिंह गांव गणु मंदवाड़ा के रहने वाले थे। शनिवार को मौसम साफ होने के बाद सेना अधिकारियों द्वारा शहीद जवानों को एअरलिफ्ट करके श्रीनगर पहुंचाया जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जवान के परिजन अभी भी इंतजार में बैठे हैं कि कब उनके बेटे का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचेगा। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार रात को एक रेगुलर ऑपरेशन टास्क के दौरान तीन जवान गहरी खाई में फिसल गए थे। रास्ते पर बर्फ गिरने के कारण यह हादसा हुआ था। परंतु अब मौसम साफ होने के बाद शहीदों का पार्थिव शरीर जम्मू से चंडीगढ़ पहुंचा दिया जायेगा। जल्द ही शहीदों को उनके पैतृक गांव पहुंचा दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





