HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस वर्ष प्रदेशभर में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 1,379 चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है। इन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटने के साथ ही संबंधित लाइसेंस अथॉरिटी को ऐसे चालकों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है।
वर्ष 2024 में अभी तक नशे में वाहन चलाने के सबसे ज्यादा मामले जिला शिमला सामने आए हैं। यहां पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 288 चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। चालकों के लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति भी संबंधित अथॉरिटी से की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस जिला सोलन में नशे में वाहन चलाते हुए 210 चालक पकड़े हैं। इन सभी चालकों के खिलाफ पुलिस ने लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। पुलिस जिला बद्दी में इस वर्ष शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 107 चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। जिला बिलासपुर में इस वर्ष अभी तक 113 चालकों के खिलाफ शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर चालान के साथ ही लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है।
इसी तरह से जिला मंडी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 96 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात, पर्यटक और रेलवे विभाग लगातार हादसों के कारणों और यातायात नियमों की अवहेलना के सामने आ रहे मामलों को लेकर निगरानी कर रहा है। इससे वाहन हादसों के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं इन पर अंकुश लगाने के लिए नियमित कार्रवाई की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





