लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शरदसुंदरी / कांगड़ा की सुहानी बनी शरदसुंदरी, कार्तिक ने जीता वॉयस ऑफ कार्निवल का खिताब

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / कांगड़ा

राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल में दिखा हुनर, सुहानी और कार्तिक ने रचा इतिहास

शरदसुंदरी : कांगड़ा की सुहानी ने जीता शरदसुंदरी 2025 का खिताब

राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल 2025 में कांगड़ा की सुहानी ने “शरदसुंदरी” का खिताब जीतकर अपने शहर का नाम रोशन किया। सिरमौर की अमीषा फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि मनाली की अदिति नेगी को सेकंड रनर-अप का खिताब मिला। प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में प्रतिभागियों से सवाल पूछा गया, “आपके मायने में महिला होना क्या है?” सभी प्रतिभागियों को दो मिनट में अपना जवाब लिखना और पढ़कर सुनाना था।

सभी ने अपनी गहरी सोच और विचारों को जवाब में व्यक्त किया। इसके बाद टॉप 3 प्रतियोगियों का चयन हुआ और सुहानी को “शरदसुंदरी 2025” का ताज पहनाया गया। मुख्य अतिथि भुवनेश्वर गौड़ ने विजेताओं को सम्मानित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्तिक बने वॉयस ऑफ कार्निवल के विजेता
वॉयस ऑफ कार्निवल प्रतियोगिता भी काफी रोमांचक रही। इस प्रतियोगिता में कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। बालकृष्ण ने दूसरा स्थान और अंकुश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में कुल पांच प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें कार्तिक ने अपनी सिंगिंग से सभी का दिल जीत लिया।

शानदार प्रदर्शन से भरा रहा विंटर कार्निवल
विंटर कार्निवल 2025 के ये दोनों प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों के लिए न केवल मंच थीं, बल्कि अपने सपनों को उड़ान देने का अवसर भी थीं। प्रतियोगियों के उत्साह, प्रतिभा और आत्मविश्वास ने इस आयोजन को खास बना दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें