लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना से चैत्र नवरात्र का हुआ समापन

Ankita | 30 मार्च 2023 at 2:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कांगड़ा

नवरात्रि के आखिरी दिन नवमी पर ज्वालामुखी मंदिर के दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा। दिनभर भक्त मनोकामना लिए टेकरी पर पहुंचते रहे। दोपहर में तेज धूप होने पर भी भक्तों की आस्था में किसी तरह की कमी नहीं आई। वे जय मातादी के जयकारे लगाते हुए टेकरी पर पहुंचते रहे। देर रात तक माता टेकरी पर श्रद्घालुओं का तांता लगा हुआ था।

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज को कन्या पूजन और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ चैत्र नवरात्र का विधिवत समापन किया गया। मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है। वहीं आज नवरात्र पर सुबह पांच बजे से ही मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खोल दिए गए थे। मंदिर में सुरक्षा की लिहाज से ड्रोन और सीसीटीवी से पैनी नजर रखी गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया गया। इस मौके पर एसडीएम डॉ. संजीव शर्मा, डीएसपी विकास धीमान व न्यास के अन्य सदस्यों ने शिरकत की। पुजारी एवं न्यास सदस्य अविनेंद्र शर्मा व दिव्यांशु भूषण दत्त ने विधिवत हवन यज्ञ, पूजन व कन्या पूजन करवाकर नवरात्रों का समापन करवाया। इस उपलक्ष्य पर प्रसाद के रूप में हलवा भी बांटा गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]