लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

व्यवसायिक प्रशिक्षण संघ ने हर्षवर्धन चौहान को समस्याओं से करवाया अवगत

Published ByAnkita Date Jan 16, 2023

HNN/ नाहन

जिला सिरमौर व्यवसायिक प्रशिक्षण संघ ने आज सोमवार को मंत्री हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने हर्षवर्धन चौहान के समक्ष वोकेशनल शिक्षकों की स्थाई नीति की मांग रखी। उन्होंने कहा कि वोकेशनल शिक्षक 2013 से लेकर अभी तक बाहरी कम्पनियों के द्वारा नियुक्त किये जाते रहे हैं। लेकिन इन कम्पनियों ने अत्यधिक शोषण कर सरकार व सरकारी खजाने को भी खाली कर दिया है। यह प्रति शिक्षक की सैलरी का 14 प्रतिशत चार्ज लेते हैं जोकि सरकारी खजाने पर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि यदि सरकार इन शिक्षकों को विभाग में मर्ज कर देती हैं तो सरकार को 24 प्रतिशत का सीधा लाभ मिलेगा। क्योंकि अभी सरकार को वेतन का 10 प्रतिशत अपने पास से देना पड़ता हैं और 90 प्रतिशत केंद्र सरकार से मिलता है। जबकि 14 प्रतिशत सरकार इन कम्पनियों को अतिरिक्त चार्ज देती हैं। इसलिए व्यवसायिक शिक्षक लगातार सरकार से यही गुहार लगा रहे हैं कि हमें इन कम्पनियों की गुलामी से आजादी दिलाई जाए। ताकि हम भी एक सम्मानजनक जीवनयापन कर सकें।

उन्होंने हर्षवर्धन चौहान से मांग की है कि वह जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करें। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आश्वासन दिलाया कि भविष्य में एक अच्छी नीति लेकर आएंगे जिससे 2000 व्यवसायिक शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो पाएगा और नियमितीकरण का रास्ता प्रशस्त हो पाएगा। इस दौरान अध्यक्ष मोहन छींटा , उपाध्यक्ष शिवानंद शर्मा, सचिव जीवन सिंह चौहान, सुभाष ठाकुर, दिनेश ठाकुर, राजेंद्र सूर्या, हितेंद्र चौहान, अंकित पुंडीर, मोहित परमार और देवेंद्र आदि शामिल रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841