धार्मिक धरोहरों की मर्यादा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, नशा फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: संदीपकतोमर
नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आम वाला–सेन वाला पंचायत में गांव के वॉलिंटियर युवाओं और बच्चों द्वारा एक व्यापक सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान पंचायत प्रधान संदीपक तोमर की अगुवाई में ऐतिहासिक धार्मिक धरोहरों और सार्वजनिक स्थलों को कचरा व नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अभियान के तहत सतयुग कालीन पौड़ी वाला शिव मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र को विशेष रूप से साफ किया गया। सफाई के दौरान मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों से भारी मात्रा में शराब और बीयर की खाली बोतलें, प्लास्टिक कचरा व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई, जिसे देख ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में रोष देखा गया।
ग्राम प्रधान संदीपक तोमर ने इसे बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह शिव मंदिर उत्तर भारत की प्रमुख आस्था स्थलों में से एक है और इसकी पवित्रता से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की कि वे इस धार्मिक स्थल की मर्यादा बनाए रखें और यहां किसी भी प्रकार की नशे की सामग्री न फैलाएं।
उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस धार्मिक पर्यटन स्थल या इसके आसपास कोई भी व्यक्ति नशे की सामग्री फैलाता या मंदिर की पवित्रता भंग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह शिव मंदिर सतयुग कालीन बताया जाता है। मान्यता है कि लंकापति रावण द्वारा स्वर्ग जाने के लिए बनाई जा रही पांच पौड़ियों में से दूसरी पौड़ी इसी स्थल पर बनाई गई थी, जहां उन्होंने भगवान शिव की उपासना की थी।
यहां स्थापित स्वयंभू शिवलिंग के बारे में मान्यता है कि इसका आकार हर वर्ष एक चावल के दाने के बराबर बढ़ता है।इस अभियान के दौरान युवाओं और बच्चों ने मंदिर परिसर से 1000 किलोग्राम से अधिक कचरा एकत्रित किया, जिसमें अधिकांश मात्रा शराब की खाली बोतलों और नशे से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री की रही।
सफाई अभियान के उपरांत बच्चों और युवाओं ने नशा मुक्त समाज और धार्मिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर सामूहिक संकल्प लिया। बच्चों ने कहा कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे, दूसरों को भी नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करेंगे और गांव की धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों की रक्षा करेंगे।
इस अभियान में अलीशाय पंवार, सागर, पंकज, हिमांशु, अक्षित, वंशज, राहुल, हर्ष, क्रुसप्रीत, दिमांशु, प्रियांशु, लक्की, भानु कटाप, चिराग और गोपी सहित अन्य बच्चों व युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

ग्राम प्रधान संदीपक तोमर ने कहा कि नशे के खिलाफ चल रहे अभियानों को सफल बनाने में युवा शक्ति और बाल शक्ति की भूमिका सबसे अहम है और इस तरह के जागरूकता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





