राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर नाहन के चौगान मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश पुलिस के ब्रास बैंड की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से भर दिया।
सिरमौर/नाहन
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नाहन के चौगान मैदान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस के ब्रास बैंड ने देशभक्ति गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
करीब एक घंटे तक चली ब्रास बैंड की प्रस्तुति में देशभक्ति की धुनों ने चौगान मैदान को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। पुलिस ब्रास बैंड की हर प्रस्तुति पर मौजूद लोग तालियों के साथ जोश और गर्व का इज़हार करते नजर आए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। युवाओं की मौजूदगी ने वंदे मातरम की 150 वर्षों की गौरवशाली परंपरा से नई पीढ़ी के जुड़ाव को और मजबूत किया।
इस अवसर पर जिला सिरमौर पुलिस प्रमुख निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों को एक सूत्र में बांधा और आज भी यह गीत राष्ट्र की एकता और अखंडता का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण, त्याग और बलिदान की भावना का प्रतीक है।
एसपी नेगी ने कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य युवाओं और समाज को देश की सांस्कृतिक विरासत, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कानून-व्यवस्था निभाने के साथ-साथ समाज में राष्ट्रीय चेतना और देशप्रेम को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के समापन पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के ब्रास बैंड की देशभक्ति प्रस्तुति ने नाहनवासियों को वंदे मातरम की 150 वर्षों की गौरवशाली यात्रा से जोड़ते हुए राष्ट्रप्रेम का सशक्त संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर, थाना प्रभारी जीतराम शर्मा, एएसआई अनिल शर्मा सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





