HNN/ बिलासपुर
उपमंडल घुमारवीं के साथ लगती दाबला पंचायत के गांव गतोल में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली है। मृतक की शिनाख्त बसंत सिंह (54) पुत्र बद्रीराम गांव गतोल के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के दोस्त रिखी राम की अचानक मृत्यु हो गई थी। जब व्यक्ति दोस्त के अंतिम संस्कार से वापस लौटा तो रात को दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। तो वहीं दूसरी तरफ व्यक्ति को फंदे पर लटका देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
जिसके बाद व्यक्ति को फंदे से नीचे उतारकर आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। डीएसपी अनिल ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।