HNN/ राजगढ़
वॉलीबॉल की अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए राजगढ़ की अंकिता का चयन हुआ है। 5 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी अंकिता 4 से 7 जनवरी तक भुवनेश्वर में होने जा रही अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी। हालाँकि इससे पहले अंकिता इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम शिमला में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लेने जा रही है।
बता दें कि अंकिता राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। अंकिता को शुरू से ही खेल कूद में रूचि रही है। अंकिता ने अंडर 14 में एक तथा अंडर 19 में दो बार प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है। इसके आलावा वह दो बार ओपन नेशनल में भी प्रदेश टीम का हिस्सा रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, कॉलेज प्राचार्य डा एसके गांधी सहित वॉलीबॉल संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष पृथ्वीराज ठाकुर, महासचिव भाग सिंह व कपिल ठाकुर आदि ने छात्रा को बधाई और अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





