HNN/ नाहन
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने तथा बेहतर आधारभूत सुविधाएं सृजन के लिए नई योजना का प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत सांसदों, विधायकों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े बुद्धिजीवी वर्ग, समाज के अन्य साधन संपन्न तथा विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षित लोगों, पूर्व विद्यार्थियों आदि के निस्वार्थ सहयोग के लिए योजना शुरू की गई है।
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली को आधिकारिक और औपचारिक रूप से अपनाया है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पूर्व प्रधान देशराज ठाकुर, रविंद्र चौहान, सुरजीत सिंह, केडी शर्मा, दिनेश ठाकुर आदि को आश्वत करते हुए विधायक रीना कश्यप ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क सुविधाओं को सुलभ तथा बेहतर बनाना सदैव उनकी प्राथमिकता रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भविष्य में भी वह इन क्षेत्रों में अग्रणी होकर कार्य करती रहेंगी। विधायक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली में गुणात्मक शिक्षा तथा उत्कृष्ट आधारभूत सुविधाए सर्जन के लिए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक रीना कश्यप ने कहा कि छोगटाली उनके चुनाव क्षेत्र के आखरी छोर का गांव है।
यहां का विद्यालय छोग तथा टाली दो गांव के मध्य सड़क से दूर है। अतः दूरदराज तथा ग्रामीण परिवेश में भी विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले, इसी उद्देश्य से छोगटाली विद्यालय को इस योजना के तहत औपचारिक रूप से अपनाया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





