नाहन
कमलाड, महिपुर और शीतला पंचायतों को मिलेगी बेहतर सड़क सुविधा, विधायक करेंगे भूमि पूजन और जनसभा को करेंगे संबोधित
धीडा-मोहरों सड़क का 8 जून को होगा लोकार्पण
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी 8 जून 2025 को सुबह 11 बजे मोहरों में धीडा-मोहरों-नयौण घाट सड़क का उद्घाटन करेंगे। यह 5 किलोमीटर लंबी सड़क कमलाड, महिपुर और शीतला पंचायत को जोड़ती है। इस सड़क पर बस ट्रायल को भी हरी झंडी दी जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को नियमित यातायात सुविधा मिलने की उम्मीद है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ, जनसभा भी होगी आयोजित
इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी अन्य सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम के बाद नैहली में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जहां विधायक क्षेत्र के लोगों को आगामी योजनाओं की जानकारी देंगे।
10 जून को कंडाईवाला में होगा बड़ी सड़क परियोजना का भूमि पूजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 जून को विधायक सोलंकी कंडाईवाला में सुबह 10:30 बजे पहुंचेंगे। वहां जब्बल-का-बाग, गढ़पेला, कंडाईवाला और खरकों को त्रिलोकपुर से जोड़ने वाली वृहद सड़क परियोजना का भूमि पूजन सुबह 11:00 बजे किया जाएगा।
स्थानीय नेताओं ने जताया आभार, पूर्व सरकार पर साधा निशाना
हिमफोर्ड अध्यक्ष राजीव ठाकुर, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष अंजना ठाकुर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने इस क्षेत्र को पूरी तरह से नजरअंदाज किया। अजय सोलंकी द्वारा क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





