ऊना और अंब क्षेत्र के वाहन मालिकों के लिए पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट की तिथियों में प्रशासनिक कारणों से बदलाव किया गया है। अधिकारियों ने सभी आवेदकों से नई तिथियों के अनुसार उपस्थित होने की अपील की है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
ऊना में पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट अब 11 दिसंबर को
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना अशोक कुमार ने जानकारी दी कि ऊना में 10 दिसंबर को निर्धारित वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया में प्रशासनिक कारणों के चलते बदलाव किया गया है। अब यह प्रक्रिया 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अंब में निर्धारित प्रक्रिया 10 दिसंबर को संपन्न होगी
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आरएलए अंब के तहत 11 दिसम्बर को होने वाली वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया अब 10 दिसंबर को संपन्न होगी।
वाहन मालिकों से समय पर उपस्थित होने की अपील
उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि वे पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट की संशोधित तिथियों के अनुसार अपने दस्तावेज व वाहन टेस्ट के लिए समय पर उपस्थित हों, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





