जिला सिरमौर में वर्ष 2026 के दौरान ग्राम सभा बैठकों के आयोजन को लेकर प्रशासन ने वार्षिक कार्यक्रम तय कर दिया है। सभी पंचायतों को निर्धारित तिथियों पर बैठकें सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
नाहन/सिरमौर
चार चरणों में होंगी ग्राम सभा की बैठकें
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला सिरमौर की सभी ग्राम पंचायतों में वर्ष 2026 के दौरान ग्राम सभा की बैठकें चार चरणों में आयोजित की जाएंगी। जिला पंचायत अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम सभा बैठकें जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्तूबर माह में निर्धारित की गई हैं।
इन तिथियों पर आयोजित होंगी ग्राम सभाएं
आदेश के अनुसार ग्राम सभा की बैठकें 04 जनवरी, 05 अप्रैल, 05 जुलाई तथा 02 अक्तूबर को आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में पंचायत स्तर से जुड़े विकास कार्यों, योजनाओं और जनसमस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश जारी
जिला पंचायत अधिकारी ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं पंचायत सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्राम सभा की बैठकें तय तिथियों पर अनिवार्य रूप से आयोजित करें और इसकी सूचना समय पर संबंधित विभागों को दें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






