लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वनरक्षक के पद के लिए 26 उम्मीदवार चयनित

SAPNA THAKUR | 22 दिसंबर 2021 at 12:11 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बिलासपुर

वन वृत्त बिलासपुर में वन रक्षकों की अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया में 26 उम्मीदवार पास हुए हैं। मुख्य अरण्यपाल वन वृत्त बिलासपुर अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों व हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रमाणपत्रों के आधार पर 14 से 16 दिसंबर तक मूल्यांकन प्रक्रिया चली।

जिसमें वनरक्षक के पद के लिए 26 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। रोल नंबर 1102353, 1111068, 1103445, 1103377, 1103444, 1102758, 1110757, 1108249, 1105955, 1102484, 1101151, 1104473, 1100293, 1102960, 1105057, 1102343, 1108382, 1107239, 1102530, 1103980, 1100019, 1100805, 1112575, 1112577, 1112568 और 1112583 के उम्मीदवार चयनित घोषित किए गए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें