भल्लू से बलघाड़ सड़क निर्माण कार्य के चलते 15 दिसंबर तक सामान्य यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। प्रशासन ने वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से जाने के निर्देश दिए हैं।
बिलासपुर
15 दिसंबर तक भल्लू–बलघाड़ सड़क बंद रहेगी
15 दिसम्बर तक भल्लू से बलघाड़ सड़क पर यातायात रहेगा बंद: उपायुक्त
बिलासपुर, 08 दिसम्बर: उपायुक्त एवं जिला दण्डाधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए बताया कि भल्लू से बलघाड सड़क पर निर्माण कार्य के सुचारु निष्पादन के लिए आगामी 15 दिसम्बर, 2025 तक यातायात बंद रहेगा। इस अवधि में यह सड़क सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया
जारी आदेश के तहत उन्होंने बताया कि इस दौरान यातायात को वाया सेर-सुन्हाणी मार्ग से डायवर्ट किया गया है। इस अवधि में केवल आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, वी.आई.पी. वाहन, स्कूल बसें तथा अन्य आवश्यक सेवा वाहनों को इस अवधि में इस मार्ग पर आवागमन की अनुमति होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





