लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

लखोटी के गिरि नदी पर 11 सालों से नहीं बन पाया पुल  

Ankita | 28 अप्रैल 2023 at 1:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

 पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने 2012 ने रखी थी पुल की आधारशिला

HNN/ शिमला

हालांकि दो सरकारों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है परंतु लखोटी के नीचे सिरमौर को जोड़ने वाला गिरि नदी पर वाहन योग्य पुल की 11 वर्षों से एक ईंट भी नहीं लग पाई है। गौर रहे कि जुन्गा क्षेत्र के डुब्लु-लखोटी-शरगांव मार्ग के गिरि नदी पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 20 अगस्त, 2012 को आधारशिला रखी गई थी जिसमें 75 मीटर स्पेन का पुल निर्मित किया जाना प्रस्तावित था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ताकि बलोग पंचायत के लोगों को सीमा पर सिरमौर जिला के शरगांव इत्यादि क्षेत्र को पुल के माध्यम से जोड़ा जा सके। हैरत है कि आजतक किसी भी सरकार ने बीते 11 वर्ष पूर्व सीएम द्वारा रखी गई पुल की आधारशिला कीें आज तक सुघ तक नहीं ली। गौर रहे कि अगस्त, 2012 में पुल की आधारशिला रखी गई और दिसंबर में विधान सभा चुनाव होने पर सरकार बदल गई और यह पुल सियासी दंश का शिकार हो गया।

बता दें कि इस क्षेत्र के लोगों को शरगांव जाने के लिए वाया गौड़ा होते हुए करीब 43 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है जबकि पुल लगने से दूरी मात्र आठ किलोमीटर रह जाएगी। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिना बजट के विभाग के अधिकारियों ने पूर्व सीएम से पुल की आधारशिला रखवा दी गई थी।

हालांकि कसुंपटी के विधायक एवं वर्तमान में काबीना मंत्री अनिरूद्ध सिंह राणा ने इसे वर्ष 2015-16 के दौरान इस पुल को अपनी विधायक प्राथमिकता में डाला गया है परंतु आजतक इस पुल के निर्माण के लिए धनराशि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। लोगों को उमीद है कि वर्तमान सरकार इस पुल के लिए अवश्य धनराशि का प्रावधान करवाएगी।

किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. कुलदीप तंवर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गिरि नदी पर पुल के नाम पर रखा गया पत्थर कसुंपटी विस के विकास की वास्तविक तस्वीर बयां करती है। सहायक अभियंता लोनिवि जुन्गा गुरमेल चंद ने बताया कि इस पुल की करीब 11 करोड़ की डीपीआर बनाकर जनवरी 2022 को स्वीकृति हेतू सरकार को भेजी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]