HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बीते रोज रोहतांग दर्रा सहित प्रदेश की चोटियों पर हुए ताजा हिमपात के कारण लोगों को फिर से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि रोहतांग, बारालाचा दर्रा, शिंकुला दर्रा समेत लाहौल की ऊंची चोटियां बर्फ से सफ़ेद हो चुकी है।
इतना ही नहीं मनाली-लेह मार्ग सहित दारचा-शिंकुला वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा है। वही बीते रोज बर्फबारी के फाहो के बीच यहां घूमने के लिए पहुंचे पर्यटकों ने भी खूब अठखेलिया की। बर्फ को देखकर सैलानियों की खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने बर्फ के बीच जमकर मस्ती भी की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है और खराब मौसम के दृष्टिगत पहाड़ों की ओर रुख न करने की सलाह दी है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। बता दें, हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटक बर्फबारी और खराब मौसम के कारण जगह-जगह पर फंस जाते हैं जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





