राघव शर्मा ने विद्यालय परिसर में स्थापित सोशल साइंस पार्क का भी किया अवलोकन
HNN/ ऊना/वीरेंद्र बन्याल
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक जेएनवी पेखुबेला में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यवृत्त की समीक्षा की और विद्यालय की प्रगति तथा वार्षिक सत्र 2022-23 के दौरान विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान छात्रों के व्यवहार में हुए परिवर्तन के दृष्टिगत सरकारी तथा गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से छात्रों की मानसिक भलाई पर कार्यशालाएं आयोजित की जानी चाहिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रों के कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन के लिए विद्यालय के पुराने छात्रों को भी शामिल करने को कहा ताकि उनसे प्रेरित हो सकें।
उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थापित सोशल साइंस पार्क का भी अवलोकन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने जेनएनबी पेखुबेला विद्यालय में डाॅ सीवी रमन लैब स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





