HNN/ ऊना
रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग का असर साफतौर पर भारत में भी दिखने लगा है। भारत का यूक्रेन और रूस के साथ व्यापार अच्छे-खासे स्तर पर है। ऐसे में दोनों देशों के बीच जारी युद्ध का प्रभाव भारत में कुछ जरूरी चीजों पर महंगाई के रूप में देखने को मिल रहा हैं। खाने के तेल से लेकर नहाने के साबुन तक के दामों में पहले के मुकाबले बढ़ोतरी देखी जा रही है।
विदेशों से आने वाले पाम आयल के दाम में वृद्धि दर्ज की गई है। पहले पाम आयल 130 से 135 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। अब यह 150 रुपये के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा खाद्य तेलों का दाम भी बढ़ा है। रिफाइंड कुछ रोज पहले 130 रुपये प्रति लीटर तो अब इसके दाम 155-160 रुपये पहुंच गए है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डालडा घी एक किलोग्राम यहां 130 रुपये मिल जाता था अब 150-55 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा लक्स साबुन की पांच चाकियां पहले 115 रुपये मिल जाती थी लेकिन अब यह 20 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 135 रुपये में मिलेंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





