राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी) देहरादून में जुलाई 2026 सत्र हेतु 8वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पात्र छात्र-छात्राएं 15 अक्तूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को निर्धारित केंद्रों पर आयोजित होगी।
धर्मशाला
पात्रता, परीक्षा तिथि और आवेदन प्रक्रिया जारी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2026 को 11.5 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात जन्म 2 जुलाई 2013 से पहले और 1 जनवरी 2015 के बाद न हुआ हो। उम्मीदवार 1 जुलाई 2026 को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में 8वीं कक्षा में पढ़ रहा हो या पास कर चुका हो। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें अंग्रेजी 125 अंक, गणित 200 अंक और सामान्य ज्ञान 75 अंक का होगा। सफल उम्मीदवारों का 50 अंकों का साक्षात्कार लिया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज और आवेदन का तरीका
आवेदन पत्र, विवरणिका और पुराने प्रश्नपत्र आरआईएमसी देहरादून से या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन के साथ जन्म प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित अध्ययन प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की प्रति और दो पासपोर्ट आकार के फोटो संलग्न करने होंगे। परिणाम आरआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group