लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस : ऊना में पशुपालन विभाग द्वारा जागरुकता शिविर आयोजित

HNN Desk Nahan | Nov 27, 2024 at 10:00 am

Himachalnow / Una

वीरेंद्र बन्याल

राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर मंगलवार को ऊना में उपमण्डल स्तर पर एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसे पशुपालन विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिनेश सिंह परमार, संयुक्त निदेशक (प्रोजेक्ट) ने की। इस दिन को विशेष रूप से श्वेत क्रांति के जनक, डॉ. वर्गीज़ कुरियन के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

शिविर में 60 से अधिक पशुपालकों ने भाग लिया और उन्हें डेयरी व पशुपालन के विशेषज्ञों द्वारा स्वच्छ दुग्ध उत्पादन और सहकारी क्षेत्र की उपयोगिता के बारे में प्रैजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। विशेषज्ञों में डॉ. अमित शर्मा, डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. अंकुश शर्मा, डॉ. राधिका शर्मा, डॉ. शगुन महाजन, डॉ. पंकज राणा और डॉ. विवेक लठ्ठ शामिल थे।

डॉ. दिनेश परमार ने शिविर में उपस्थित लोगों से डेयरी उद्योग में सहकारी क्षेत्र से जुड़ने की अपील की, ताकि दुग्ध उत्पादन में सुधार और विकास हो सके। बीडीसी सदस्य अजौली ने भी अपने विचार साझा किए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841